टी20 विश्वकप में ऋषभ की जगह पर कार्तिक को मिलना चाहिये अवसर : सबा

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि आगामी 16 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक को अंतिम ग्यारह में जगह मिलनी चाहिये। सबा के अनुसार ऋषभ पंत की जगह पर कार्तिक को रखना ज्यादा बेहतर रहेगा। उनके अनुसार कार्तिक ही टीम प्रबंधन की पहली पसंद रहेंगे क्योंकि हाल के दिनों में उनका खेल फिनिशर के तौर पर बेहतर रहा है। इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार भारतीय टीम अगर फिनिशर के तौर पर कार्तिक को रखती है तो यह भारतीया टीम के लिए अच्छा रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को नंबर 6 के लिए इसी प्रकार के बल्लेबाज की जरूरत होगी। कार्तिक नंबर 6 पर आकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जबकि ऋषभ का प्रदर्शन इस क्रम पर विशेष नहीं रहा है। हाल के दिनों में ऋषभ कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाये हैं, ऐसे में उनकी दावेदारी कमजोर नजर आती है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत का पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान से होगा। टी20 विश्व कप में भारत और पाक के बीच दो बार मुकाबला हुआ था। इसमें से दोनो ही टीमें एक-एक बार जीती थीं। ऐसे में यह मैच अहम माना जा रहा है।
भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here