टेस्ला के बाद अब अमेरिका की ग्लास टेक्नोलॉजी कंपनी कॉर्निंग भी भारत आ रही है। भारत इनोवेटिव ग्लास टेक्नोलॉजीज (BIG Tech) की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अमेरिका की ग्लास टेक्नोलॉजी कंपनी कॉर्निंग और ऑप्टीमस इंफ्राकॉम का जॉइंट वेंचर है। इस साल दिसंबर में काम शुरू होने की उम्मीद है। इस वेंचर के तहत भारत में ही मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए हाई-क्वालिटी कवर ग्लास बनना शुरू हो जाएगा। अब लोगों के मन में सवाल है कि क्या इससे भारत में स्मार्टफोन की कीमत कम हो जाएगी। आइये, पूरी डिटेल जानते हैं।
अपनी तरह का होगा पहला प्लांट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भारत में अपनी तरह का पहला प्लांट होगा। देश में कवर ग्लास की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस प्लांट से यह डिमांड को पूरी की जा सकेगी। एक अधिकारी ने बताया है कि वे इसे इस साल दिसंबर में शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि कवर ग्लास एक सेफ्टी परत होती है। यह सेफ्टी परत मोबाइल फोन की स्क्रीन के ऊपर लगी होती है ताकि गिरने पर स्क्रीन आसानी से टूट नहीं जाए। उसके बाद भी फोन की बिक्री होती है। कॉर्निंग के कई प्रकार के गोरिल्ला ग्लास आते हैं। अलग-अलग कैटेगरी और प्राइज रेंज के अनुसार फोन में अलग ग्लास दिया जाता है। यह सैमसंग, शाओमी, मोटोरोला, ओप्पो, गूगल पिक्सल और हुआवेई जैसे 45 से ज्यादा बड़े ब्रांड के आठ अरब से ज्यादा डिवाइस में यूज हो चुका है।
बता दें कि ऑप्टीमस इंफ्राकॉम ने RhinoTech नाम से टेम्पर्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर की एक नई रेंज लॉन्च की है। यह “मेड इन इंडिया” है। ऑप्टीमस के चेयरमैन का कहना है कि इसमें ग्लोबल टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को एक साथ मिलाया गया है।
कैसे बनाया जाएगा स्क्रीन प्रोटेक्टर?
कॉर्निंग खास तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर बनाएगा। इसमें कॉर्निंग की लैब में डेवलप की गई टेक्नोलॉजी का यूज किया जाएगा। इससे स्क्रीन को सबसे अच्छा प्रोटेक्शन मिलेगा। ऑप्टीमस, कॉर्निंग से मिले ग्लास को अपने नोएडा फैक्ट्री में प्रोसेस करेगा। फिर केमिकल ट्रीटमेंट के बाद इसे लोकल मार्केट में बेचेगा। यह सब सितंबर या दिसंबर से शुरू हो जाएगा।
क्या सस्ते हो जाएंगे स्मार्टफोन?
इस नए वेंचर की घोषणा के बाद अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा कि क्या इससे स्मार्टफोन भारत में सस्ते हो जाएंगे। हालांकि, अभी संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में ग्लास प्रोटेक्शन बनाए जाने से फोन की लागत में कुछ कटौती तो होगी, जिससे फोन्स की कीमत कम हो सकती है।