बालाघाट वारासिवनी मार्ग बीते 2 दिनों के दौरान दो सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोग मौत के काल में समा गए, सड़क पर बढ़ रहा ट्रैफिक का दबाव और लोगों की जल्द गति से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने इच्छा के कारण लगातार घटनाओं के ग्राफ में बढ़ोतरी होते जा रही है
जिला मुख्यालय से लगे हुए वैनगंगा नदी पर बने पुल के पास सोमवार की दोपहर को एक पेट्रोल टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिल्लोद के खैरटोला पाथरी थाना लालबर्रा निवासी 41 वर्षीय उदयलाल शरणागत सोमवार की सुबह काम ढूंढने के लिए बालाघाट जा रहा है।
इस दौरान गर्रा चौक से उदयलाल वैनगंगा नदी के पुल की ओर जा रहा था तभी बीच में रेंगाटोला चौक के पास में पेट्रोल के टैंकर ने टक्कर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उदयलाल की मौत हो गई। उसकी जेब में रखे दस्तावेज के अनुसार उसकी पहचान की गई उसके आधार पर पुलिस में मौका ए वारदात पर पहुंचकर उसके परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी।