टॉलीवुड में 8 दिन से जारी हड़ताल, क्या वर्कर्स से मिले चिरंजीवी और मांग पूरी करने का दिया आश्वासन? जानें सच

0

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है, क्योंकि फिल्म कर्मचारियों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी है। इससे शूटिंग के सारे काम रुक गए हैं। तेलुगू फिल्म कर्मचारी फेडरेशन और प्रोड्यूसर्स के बीच वेतन संशोधन को लेकर ये विवाद हो रहा है। अब मेगा स्टार चिरंजीवी इस मुद्दे पर आगे आए हैं। उन्होंने उन दावों का खंडन किया है कि उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात की और उनकी मांगों पर आश्वासन दिया।

साउथ के फेमस एक्टर चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर कड़े शब्दों में ऐसी खबरों को ‘निराधार’ और ‘स्वीकार योग्य नहीं’ बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी व्यक्ति इस स्तर के इंडस्ट्री के मामले में एकतरफा वादे नहीं कर सकता।

‘मीडिया में झूठे दावे कर रहे हैं कुछ लोग’

इस पर बात करते हुए चिरंजीवी ने X पर लिखा, ‘ये मेरे ध्यान में आया है कि फिल्म फेडरेशन के सदस्य होने का दावा करने वाले कुछ लोग मीडिया मे ये झूठा दावा कर रहे हैं कि मैंने उनसे मुलाकात की है और आश्वासन दिया है कि 30 प्रतिशत बढ़ोतरी से संबंधित उनकी मांगें पूरी की जाएंगी और मैं बहुत जल्द शूटिंग शुरू करूंगा।’

‘ये फिल्म इंडस्ट्री का मुद्दा है’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने महासंघ के किसी भी सदस्य से मुलाकात नहीं की है। ये फिल्म इंडस्ट्री का मुद्दा है और मुझ सहित कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या के किसी भी तरह के समाधान का एकतरफा आश्वासन नहीं दे सकता।’

चिरंजीवी ने कही ये बात

इंडस्ट्री की गर्वनिंग बॉडी के रोल को हाइलाइट करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म चेंबर, तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का सर्वोच्च निकाय है। और सिर्फ फिल्म चेंबर ही सामूहिक रूप से सभी संबंधित पक्षों से चर्चा करके किसी उचित समाधान पर पहुंचेगा। तब तक इस तरह के झूठे दावे स्वीकार नहीं हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here