ट्रक ने कार को ठोस मारी; दो महिला सहित चार लोग घायल

0

बालाघाट भरवेली थाना अंतर्गत बैहर गांगुलपारा घाटी में ट्रक ने कार को ठोस मार दी। इस दुर्घटना में कार में सवार दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए।। 3 फरवरी को 2:00 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उसे समय हुई कार में सवार पांच लोग बालाघाट से पोंडी उकवा शादी के सिलसिले में जा रहे थे। दुर्घटना में घायल अनिल पिता अंबेडकर गजभिए 58 वर्ष ग्राम टेमनी थाना खैरलांजी उनकी पत्नी श्रीमती आशा पति अनिल गजभिए 58 वर्ष के अलावा श्रीमती शोभा मेश्राम पति कोशीलकर मेश्राम 58 वर्ष वार्ड नंबर 33 मोती नगर बालाघाट और उनका बेटा अभिषेक पिता कोशीलकर मेश्राम 35 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस दुर्घटना में इस दुर्घटना में कोशीलकर मेश्राम को चोटे नहीं आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टेमनी निवासी अनिल गजभिए 58 वर्ष श्री राम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामपायली में शिक्षक के पर पदस्थ है। इनका बड़ा साला कोशीलकर मेश्राम 60 वर्ष वार्ड नंबर 33 बालाघाट में रहते हैं। कोशीलकर मेश्राम पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड मैनेजर है।जिनका बेटा अभिषेक मेश्राम है।जिनकी शादी होनी है। 3 फरवरी को 2:00 बजे करीब अनिल गजभिए अपनी पत्नी आशा गजभिए और सरहज बहन शोभना मेश्राम, उनके पति कोशीलकर मेश्राम भांजे अभिषेक मेश्राम के साथ ग्राम पोंडी उकवा शादी के सिलसिले में जा रहे थे। कोशीलकर मेश्राम कार चला रहे थे ।तभी बैहर रोड गांगुलपारा बांध के ऊपर घाटी में उकवा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ।ट्रक ने कार को ठोस मार दिए ।ट्रक की जबरदस्त ठोकर से कार में सवार अनिल गजभिए, उनकी पत्नी आशा गजभिए, सरहज बहन शोभना मेश्राम और भांजा अभिषेक मेश्राम चारों घायल हो गए। वही कोशीलकर मेश्राम इस दुर्घटना में बाल बाल बच गये।इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 डायल से सभी चारो घायल को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here