ल्पना टाकीज ओल्ड राेड मुरार क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर केस में शव मिलने के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खबर है कि पुलिस ने इस मामले में एक आराेपित काे हिरासत में ले लिया है। जबकि इस वारदात में तीन लाेगाें के शामिल हाेने की जानकारी पुलिस काे मिली है। हत्यारे माेहल्ले के लड़के ही बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
अल्पना टाकीज ओल्ड राेड निवासी जगदीश उनकी पत्नी सराेज व गाेद ली हुई बेटी कीर्ति की चाकुओं से गाेदकर हत्या कर दी गई थी। शवाें की स्थिति देखते हुए पुलिस का कयास था कि शनिवार काे तीनाें की हत्या की गई है। जब रविवार काे घर के सदस्य बाहर नहीं निकले ताे पडाैसियाें काे संदेह हुआ। साेमवार काे जब पडाैस में रहने वाली महिला हालचाल जानने के लिए घर पहुंची ताे उसे अंदर से काफी दुर्गंध आई। इसके बाद जब पुलिस ने पहुंचकर जांच की ताे तीनाें के शव बरामद हुए। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे के लिए दस टीमाें का गठन किया था। पुलिस ने शव मिलने के 48 घंटे के अंदर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। सूत्राें की माने ताे पुलिस ने इस मामले में एक आराेपित काे हिरासत में भी ले लिया है। साथ ही दाे अन्य आराेपिताें की भी तलाश जारी है। हत्या करने वाले माेहल्ले के लड़के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस आज शाम चार बजे इसका खुलासा करेगी। पुलिस इस हत्याकांड में ब्याज एवं प्राेपर्टी के एंगल पर पड़ताल कर रही थी।