ठग सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन के लिए श्रीलंका-बहरीन में खरीदा थी प्रापर्टी

0

जालसाज और ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस अब एक नई परेशानी में पड़ती नजर आ रही हैं। लंबे समय से जैकलीन का नाम सुकेश चंद्रशेखर के चलते सुर्खियों में है। दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और अब अभिनेत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट पर पटियाला कोर्ट ने संज्ञान लिया है। ईडी की चार्जशीट के अनुसार, सुकेश ने अभिनेत्री को कई महंगे तोहफे दिए थे। सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में एक शानदार बंगला खरीदा था। इसके अलावा मुंबई में भी प्रॉर्पर्टी देख ली थी।
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुकेश ने मुंबई के जुहू में जैकलीन के लिए आलीशान बंगला खरीदने का प्लान बनाया था। जिसके लिए उसने एडवांस पेमेंट भी कर दिया था। इसके अलावा उसने जैकलीन के पैरेंट्स को बहरीन में एक शानदार बंगला गिफ्ट किया था। ईडी की चार्जशीट के अनुसार, सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी को इनके बारे में बताया था। पिंकी ही वह महिला है, जिसने सुकेश और जैकलीन की दोस्ती कराई थी। इसके बदले में पिंकी को करोड़ों रुपये की भारी-भरकम रकम भी मिली थी। सुकेश ने पिंकी को बताया था कि वह जुहू बीच पर जैकलीन के लिए घर खरीद रहा है। इसके लिए उसने अग्रिम भुगतान भी कर दिया है।
फिलहाल ईडी मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुकेश ने कोई प्रॉपर्टी खरीदी भी थी या नहीं। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि उसने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, उसमें लगा पैसा अपराध जगत का है या नहीं। ईडी की चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि, जैकलीन ने से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने श्रीलंका वाले घर की बात कुबूल की। हालांकि, उनका कहना है कि उन्होंने अब तक ये प्रॉपर्टी नहीं देखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here