लालबर्रा रोड ग्राम कनकी के पास डंपर ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। इस दुर्घटना में डंपर की ठोकर से मोटर साइकिल में सवार अनुराग पिता रूपचंद पटले 26 वर्ष ग्राम सारसडोल थाना हुगली जिला सिवनी निवासी घायल हो गया ।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग पटले अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता है उसके अलावा वह नल फिटिंग ,टंकी फिटिंग का भी काम करता है। 22 अप्रैल को सुबह अनुराग पटले मोटरसाइकिल से नागपुर जाने निकला था। अनुराग पटले अपने गाँव सारसडोल से मोटरसाइकिल में लालबर्रा पहुचा और लालबर्रा से बालाघाट की ओर आ रहा था । 2:00 बजे ग्राम कनकी के पास सामने से तेज रफ्तार से जा रहे डंपर में मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। डंपर की ठोकर से मोटरसाइकिल सवाद अनुराग पटले हो गया जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है