डाइट स्कूल अव्यवस्था का आलम,शुक्रवार से बजेंगी स्कूलों की घण्टियाँ !

0

गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब एक बार फिर से स्कूलों में बच्चों की चहल-पहल दिखाई देना शुरू हो जाएगी। 15 जून से शहर के कई निजी स्कूलों ने पढ़ाई शुरू कर दी। तो वहीं प्रदेश सहित जिले के तमाम सरकारी स्कूल आज 17 जून से खुलेंगे।

स्कूल की घंटी बजते ही तमाम सरकारी स्कूलों में पहले की तरह रौनके आ जाएंगी और अध्ययन अध्यापन कार्य शुरू होगा।

जिसके आदेश शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं लेकिन जिले के अभी कई ऐसे स्कूल है जहां स्कूल खोलने को लेकर अब तक पूरी व्यवस्था नहीं हो पाई है वही कई स्कूलों में साफ सफाई कर स्कूल खोलने की योजना बनाई जा रही है।

जिस का एक नजारा गुरुवार को नगर के डाइट संस्थान में देखने को मिला जहां चपरासी ना होने के चलते शिक्षक शिक्षिकाओं को स्वयं स्कूल की साफ सफाई कर व्यवस्थाएं बनानी पड़ी।

स्कूल में छाई इन अव्यवस्थाओं को लेकर की गई चर्चा के दौरान शासकीय प्राथमिक अभ्यास इंग्लिश शाला डाइट के प्रभारी प्रधान पाठक शिव गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया कि उनके स्कूल में व्यवस्थाओं की कमी है उन्होंने बताया कि तमाम व्यवस्थाओं को बनाने के लिए कई बार पत्राचार किया गया है लेकिन शासन स्तर से उन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here