Dixon Share Price : देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण कंपनी Dixon Technologies ने मंगलवार 22 जुलाई को पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का शुद्ध लाभ ₹280 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹140 करोड़ था यानी 100% की वृद्धि दर्ज की गई। बुधवार को इसके शेयर में जबरदस्त तेजी है। सुबह 10.20 बजे यह 3.09% तेजी के साथ शेयर प्राइस बढ़कर 16,610 रुपए हो गया।
राजस्व में 95% की बढ़ोतरी, ₹12,836 करोड़ का आंकड़ा पार
कंपनी का कुल परिचालन राजस्व (Revenue from Operations) पहली तिमाही में 95% बढ़कर ₹12,836 करोड़ पर पहुँच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹6,580 करोड़ था।
ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार, EBITDA ₹482 करोड़
Dixon Technologies का EBITDA (ब्याज, टैक्स, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 95% बढ़कर ₹482 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन 3.8% पर रहा, जो एक स्थिर संचालन प्रदर्शन को दर्शाता है।
मोबाइल और EMS डिवीजन की बेजोड़ परफॉर्मेंस, 125% की ग्रोथ
कंपनी के मोबाइल और अन्य EMS (Electronic Manufacturing Services) डिवीजन का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। इससे मिलने वाला राजस्व 125% बढ़कर ₹11,663 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹5,192 करोड़ था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 131% बढ़कर ₹395 करोड़ हो गया (पिछले साल ₹171 करोड़)। यह सेगमेंट कंपनी के कुल राजस्व में 91% योगदान देता है।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस: मिला-जुला प्रदर्शन
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (TV और फ्रिज): राजस्व में 21% की गिरावट के साथ ₹672 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 38% की वृद्धि, ₹40 करोड़ (पिछले साल ₹29 करोड़) रहा। कुल राजस्व में योगदान 5% है।
होम अप्लायंसेस और लाइटिंग प्रोडक्ट्स
होम अप्लायंसेस सेगमेंट का राजस्व 3% बढ़ा। लाइटिंग प्रोडक्ट्स सेगमेंट का राजस्व 17% घटा। Dixon Technologies के शेयर कमाई के ऐलान से पहले 1.05% गिरकर ₹16,110 पर बंद हुए।