वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कम समय में थोड़ा रुपये लगाकर अधिक रुपये कमाने के लालच से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किंतु लगातार लोगों के द्वारा अच्छे रिटर्न का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला थाना वारासिवनी में प्रकाश में आया है जिसमें पुलिस ने किशोर डेकाटे की डीए एआई ऐप के माध्यम से अच्छे रिटर्न का लालच देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर अनुरोध मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है। हालांकि मामले के प्रारंभ में २६ लाख २५ हजार रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है जो नगर के कुछ लोगों के साथ इन्वेस्टमेंट के नाम पर करवायी गई थी। इस मामले में धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों की संख्या और राशि बढऩे की संभावना बताई जा रही है।
यह है मामला
प्रार्थी किशोरे डेकाटे उम्र ४३ वर्ष ने शिकायत में बताया को मैं वार्ड नंबर २ वारासिवनी का रहने वाला हूँ। अनावेदक अनुरोध मिश्रा पिता अवधेश मिश्रा निवासी वार्ड नं.१५ वारासिवनी का रहने वाला है। अनुरोध मिश्रा ने मुझको लालच देकर डीए एआई ऐप में रुपये डलवाकर अच्छे रिटर्न का लालच देकर धोखे से निवेश करवाया था। मैने अनुरोध मिश्रा के कहने में ३ जुलाई २०२४ की दोपहर २ बजे से लेकर दिनांक २२ जुलाई २०२४ के शाम ७ बजे के बीच मेरे घर से ही मोबाइल से डीए एआई ऐप में दिए हुए बार कोड़ में लगभग ७ लाख रुपये ट्रान्सफ र कर दिया था। लेकिन दिनांक २२ जुलाई २०२४ की रात ९ बजे लगभग डीए एआई ऐप अचानक बंद हो गया। जब मैने अनुरोध मिश्रा से अपने निवेश के रुपयों के बारे में पूछा तो अनुरोध मिश्रा ने बोला की मुझे नहीं पता वह ऐप तो बंद हो गया है बोलने लगा। जब मैंने अपने रूपये वापस मांगे तो अनुरोध मिश्रा रुपये वापस करने में आनाकानी करने लगा जिससे मेरे ७००००० रुपये डूब गये। मैने जब इस बारे में पता किया तो मुझे मालूम चला की मेरे तरह ही अनुरोध मिश्रा ने वारासिनी में ही अन्य लोगो को डीए एआई ऐप में रुपये डलवाकर अच्छे रिटर्न का लालच देकर धोखे से निवेश करवाया था। जब मैने इन लोगो से बात की तो मुझे पता चला कि राजेश मिश्र के १ लाख ५० हजार रूपये ,विक्कल चौबे के २ लाख १५ हजार रुपये ,घनश्याम नागपुरे के १ लाख ५० हजार रुपये, शिरीन खान के १० लाख रुपये ,आशुतोष कोहाड़ के २ लाख रुपये, राज डेकाटे के ७० हजार रूपये, खेमराज ऐडे के १ लाख १० हजार रूपये, कैलाश बीरनवार के ३० हजार रुपये डीए एआई ऐप में निवेश किये थे जो डूब गए है। इस तरह अनुरोध मिश्रा ने मुझसे व अन्य लोगो के साथ धोखे से रुपये जमा करवाये और अब रुपये वापस मांगने पर आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने उक्त शिकायत की जांच के उपरांत मामले में प्रार्थी किशोर पिता तुक्ड़्यादास डेकाटे की रिपोर्ट पर अनुरोध मिश्रा पिता अवधेश मिश्रा निवासी वार्ड नं.१५ सिविल लाईन वारासिवनी के खिलाफ अपराध क्रमांक ३७४/२५ में भारतीय न्याय संहिता की धारा ३१८ (४) के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
इस प्रकार से कराया जा रहा था निवेश
मामले में बताया जा रहा है कि डीए एआई ऐप जो लिंक के माध्यम से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में दी जाती थी। उसे खोलने पर उसके अंदर हजारों रुपये में एआई रोबोट को खरीदा जाता था। यह मासिक अवधि के लिए निवेश होता था जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो या हजारों रुपये देने का दावा किया जाता था। वहीं ऐप के व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से कूपन और विभिन्न ऑफ र दिए जाते थे जिससे अच्छे रिटर्न मिलने की लालसा में लोगों के द्वारा निवेश किया गया था। किंतु लोगों का मासिक टर्म पूरा होने के पहले ही डीए एआई ऐप बंद हो गया जिसमें लोगों के लाखों रुपये डूब गए।










































