डेटिंग एप के चक्‍कर में फंसा सेवानिवृत्त अधिकारी, लगा चूना

0

राजधानी की अवधपुरी कॉलोनी में रहने वाले रेलवे के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को डेटिंग एप के चक्कर फंसकर हजारों रुपए का चूना लग गया। ऑनलाइन ठगी के इस मामले में महिलाओं से दोस्ती के नाम पर सेवानिव्रत्त अधिकारी के खाते से 96 हजार की राशि ट्रांसफर करा ली गई। पहले कम राशि में एप पर पंजीयन कराया गया। जब उनसे और रकम मांगी गई, तब उन्‍हें ठगी का एहसास हुआ। इस पर उन्‍होने ठग के फोन आने पर उससे रूपये वापस मांगे तो उसने रकम को वापस करने के नाम पर उन्‍हें एक वेरिफिकेशन कोड भेजा। इसके बाद उनके खाते से सात बार में करीब 96 हजार पांच रूपये की राशि निकाल ली। अवधपुरी पुलिस के मुताबिक रेलवे विभाग से सेवानिवृत्‍त एमजी वर्मा मूलत: हरदा के रहने वाले हैं। भोपाल के अवधपुरी में उन्होंने मकान बनवाया है, जहां पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। दो जुलाई को दोपहर में वह अपने घर पर थे, तब उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले उनको महिलाओं से दोस्ती करने वाले डेटिंग एप के बारे में बताया। यह उस एप रजिस्ट्रेशन पर कराने को राजी हो गए। बाद में उनसे 15 सौ रूपये लिए गए। उसके बाद उस और रूपये मांगे गए तो उन्होंने अपनी राशि को वापस मांगा तो आरोपी ने रूपये वापस करने के नाम पर उनको झांसा दिया कि आपको एक कोड सत्यापन के लिए भेजा गया है। इस तरह से उसने सात बार में 96 हजार रूपये ले लिए। उसके बाद उसने अपने फोन बंद कर लिया। घटना दो जुलाई की है। उन्होंने साइबर थाने में शिकायत कर दी। लेकिन उनकी शिकायत पर ढाई माह जांच के बाद साइबर पुलिस ने अवधपुरी थाने केस डायरी भेज दी। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here