बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पिपरझरी में डेढ़ माह पहले कुत्ते के काटने से अस्वस्थ इसी ग्राम के एक 15 वर्षीय बालक त्रिलोक पिता मेघराज राहंगडाले की नागपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि त्रिलोक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जिसकी एक बहन है। एक माह पहले त्रिलोक को एक पागल कुत्ते ने काट दिया था। जिसका उपचार उसके परिजनों ने सालेटेका के अस्पताल में करवाए थे।किंतु यहां रेबीज का इंजेक्शन नहीं होने के कारण त्रिलोक को जिला अस्पताल बालाघाट ले जाने की सलाह दी गई थी। किंतु बालक त्रिलोक हटीला किस्म का होने के कारण वह जिला अस्पताल नहीं पहुंचा और खान-पान में भी संयम नहीं बरता गया। जिसका इलाज देसी दवाओं से ही किया गया था। एक माह बाद 18 अगस्त की रात में अचानक बालक त्रिलोक की हालत बिगड़ गई। जिसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया था। चिकित्सको ने त्रिलोक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरन्त ही हायर सेंटर नागपुर रेफर कर दिये थे। 19 अगस्त की रात्रि 9:00 बजे डॉक्टर ने त्रिलोक को मृत घोषित कर दिये।