डोनाल्ड ट्रंप पर 20 साल के लड़के ने चलाई गोलियां… एफबीआई ने की पेंसिल्वेनिया रैली के हमलावर की पहचान

0

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले की पहचान हो गई है। बताया गया है कि 20 साल के लड़के ने रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाया। उसने पास की इमारत से डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां दागीं। इसमें एक गोली ट्रंप के कान के पास भी लगी है। डोनाल्‍ड ट्रंप पर पेंसिल्‍वेनिया की रैली में हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 साल के लड़के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स रूप में हुई है। पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रंप के मंच से करीब 130 गज दूर एक संयंत्र की छत पर ऊंचे स्थान से कई गोलियां चलाईं।

सीएनएन रिपोर्टर के अनुसार, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की जांच शुरू करते हुए हमलावर की पहचान कर ली है। हमलावर की उम्र 20 साल की है और पेंसिल्वेनिया का ही रहने वाला है, जहां रैली हो रही थी। सीक्रेट सर्विस के एक बयान के अनुसार, हमलावर को मौके पर ही जवाबी कार्रवाई में ही मार दिया गया। गोलीबारी की घटना में हमलावर के अलावा भी एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो अन्य दर्शक घायल हुए हैं।

अपना कैंपेन जारी रखेंगे ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप का कैंपेन हमले के बाद भी जारी रहेगा। सोमवार से शुरू हो रहे रिपब्लिकन पार्टी के कन्वेंशन में वह पहले की तरह ही शामिल होने जा रहे हैं। यहां राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम का आधिकारिक ऐलान होना है। अमेरिका में नंवबर में राष्‍ट्रपति चुनाव होने हैं। चुनाव में ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक जो बाइडन से होना तय है। ट्रंप और बाइडन दोनों ही चुनाव प्रचार में जुटे हैं। ट्रंप लगातार रैलियां कर रहे हैं और इसी दौरान शनिवार को उन पर जानलेवा हमला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here