जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत भरवेली में एक ढाई वर्ष की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है जिसमें परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए, बच्ची को अपहरण करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है , बच्ची को अपहरण करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका और भाजपा नेत्री शामिल है तीनों ही महिलाओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मामला पंजीबध कर पूछताछ की जा रही है
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भरवेली थाने में 13 जुलाई की शाम को मंगला झोपडा सिवनी कैंप में रहने वाले एक युवक द्वारा थाने में आकर सूचना दी थी की 11 जुलाई की दोपहर से उसकी ढाई वर्षीय बच्ची लापता है जिसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना भरवेली में अपराध क्रं 204/24 और धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबध कर विवेचना में लिया गया था । प्रकरण ढाई वर्षीय बच्ची से संबंधित होने से पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ द्वारा बच्ची की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भरवेली के नेत्रत्व में तत्काल अलग अलग 05 टीमें गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिया गया था । विवेचना के दौरान बताया गया कि आंगनबाडी सहायिका ऊषा कठोते कुछ दिन पूर्व दो महिलाओं के साथ एक सर्वे के लिए मंगला झोपडा के घर सिवनी कैंप में आई थी, जो बच्ची को ले जाने की बात कर रही थी, तब मंगला द्वारा मना कर दिया गया था। यही सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा संदेही उषा कठोते से विधिवत पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपिया ऊषा कठोते द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुये, योगिता कावडे एवं सारिका बिसेन के साथ षडयंत्र पूर्वक 11 जुलाई को बच्ची को अपहरण करने संबंधी अपराध स्वीकार किया गया। 14 जुलाई को पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बच्ची को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है एवं बच्ची को उनके परिवार जनों को सुपुर्द किया गया है।
बच्ची को गोद लेने किया गया था अपहरण
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा अनौपचारिक चर्चा के दौरान बताया गया कि वार्ड नंबर 11 के पूर्व पार्षद रामलाल बिसेन की पत्नी एवं भाजपा नेत्री सारिका बिसेन को बच्ची गोद लेना था, जिसके लिये उन्होंने योगिता कावडे जो की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है बालाघाट में उनसे उन्होंने संपर्क किया, जिस पर सारिका द्वारा योगिता को कहा गया कि वह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है और उनके संपर्क में ऐसी कोई छोटे बच्चे हो तो वह उन्हें बताएं, वह बच्ची गोद लेना चाहती है और यही बात जब योगिता द्वारा अपनी साथी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को बताई गई जिसमें भरवेली की आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी सहायिका ऊषा कठोते द्वारा बताया गया कि भरवेली स्थित सिवनी कैंप में एक ढाई वर्ष की बच्ची है जिसे वह उन्हें दिखा सकती हैं , और वही जब बच्ची को देखने योगिता और सारिका आंगनबाड़ी के कार्य के चलते सर्वे करने के नाम से भरवेली सिवनी कैंप स्थित बच्ची के घर पहुंचे और उन्होंने सर्वे करने के नाम से उनकी जानकारी हासिल कर बातों ही बातों में बच्ची के पिता से बच्ची को किसी और को गोद देने की बात कही गई, क्योंकि बच्ची के पिता अत्यंत गरीब है और वह दिन भर मजदूरी का कार्य करते रहते हैं, किंतु बच्ची के पिता द्वारा बच्ची को गोद देने से इनकार कर दिया गया और सभी उनके घर से वापस आ गए ,किंतु एक से दो दिन बाद ऊषा कठोते द्वारा बच्ची को सिवनी कैम में खेलने के दौरान गांव के बाहर लाकर सारिका और योगिता को दे दिया गया और दोनों ही उसे बच्ची को लेकर बालाघाट आ गए और जैसे ही बच्ची के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की और इसकी जानकारी योगिता और सारिका को लगी, तो दोनों के द्वारा 14 जुलाई को बच्ची को अपने घर से शहर के अन्यत्र जगह ले जाकर छोड़ दिया गया , किंतु पुलिस द्वारा सतत कार्रवाई की जा रही थी और पुलिस ने बच्ची को शहर के एक स्थान से सकुशल दस्तयात कर लिया गया और इस घटना में सम्मिलित सभी महिलाओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाने में लाया गया , जहां पर पुलिस द्वारा अपनी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई
भरवेली पुलिस द्वारा इस मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावडे , ऊषा कठोते आंगनवाड़ी सहायिका भरवेली और भाजपा नेत्री सारिका बिसेन पर धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबध कर विवेचना में ले लिया गया है
इनकी रही प्रमुख भूमिका
कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि हेमंत शर्मा, उनि जयदीप सिंह भदौरिया, सउनि रखन सिह उईके, सउनि सोमलाल कावरे, प्रआर आशीष बघेल, प्रआर आशीष धुवारे, आर दिनेश लिल्हारे, आर हेमंत विसेने, आर कमलेश विश्वकर्मा, आर अखिलेश पांडे, आर विजेन्द्र उईके, महिला आर साधना शर्मा, आर कमलेश पंचेश्वर, आर दिनेश जंघेला, आर संतोष परतेती, का सराहनीय योगदान रहा है ।










































