ढुटी वीयर वैनगंगा बड़ी नहर में बह रहे वन्यप्राणी सांभर की ग्रामीणों ने बचाई जान

0

नगर मुख्यालय सेे लगभग १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत छिंदलई के अंतर्गत आने वाली खैरगांव के समीप से गुजरी ढुटीवीयर वैनगंगा बड़ी नहर में २९ दिसंबर को प्रात: ९ बजे वन्यप्राणी सांभर बहते हुए ग्रामीणों को दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। नहर में वन्यप्राणी सांभर के बहने की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणजनों की भीड़ लग गई और ग्रामीणजनों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए नहर में बह रहे सांभर को सुरक्षित बाहर निकालकर वन विभाग को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढूटी वीयर वैनगंगा बड़ी नहर मेें रबी फसल में सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है और ३-४ फीट पानी नहर से बह रहा है एवं वन्यप्राणी सांभर जंगल की ओर से नहर पार करते रहा होगा तभी अचानक नहर के अंदर गिर गया होगा और बाहर निकालने का प्रयास किया होगा परन्तु सीमेन्टीकरण नहर होने के कारण वहां बाहर नही निकल पाया। गुरूवार की सुबह जब खैरगांव के ग्रामीण ग्राम के समीप से गुजरी नहर की ओर घुमते हुए आये तो उन्हे नहर के अंदर वन्यप्राणी सांभर दिखाई दिया जिसकी सूचना उन्होने तत्काल वन विभाग को दी और ग्रामीणजनों की मदद से वन्यप्राणी सांभर को पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद वन विभाग को सौंपा दिया। बताया जा रहा है कि सांभर को पैर में हल्की चोटे आई है जिसका वन विभाग के द्वारा उपचार किया जा रहा है। विदित हो कि ढूटी वीयर वैनगंगा बड़ी नहर निकली है जो विभिन्न ग्रामों से होकर नहर गुजरती है और उक्त स्थानों से वन्यप्राणी विचरण करते हुए कई बार नहर पार करते समय नहर में गिर भी जाते है एवं नहर में पानी के तेज बहाव में फस जाते है और वन्यप्राणियों के लिए नहर के अंदर से बाहर निकलने के लिए कोई सुविधा न होने के कारण वन्य जीव पानी में बहकर गांव की ओर आ जाते है ऐसी स्थिति में ग्रामीणजनों की नजर पडऩे पर वन्य प्राणियों की जान बचा ली जाती है तो कई बार नहर में पानी अधिक होने पर वन्यप्राणियों की जान भी चली जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here