तमन्ना भाटिया ने हाल ही में एक इवेंट में शिरकत की है। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तमन्ना बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं। लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस पहनी हुईं है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस ने उनके इस ग्लैमरस लुक की जमकर तारीफ की है।
बबली बाउंसर में आई थीं नजर
हाल ही में तमन्ना को मधुर भंडारकर की निर्देशित कॉमेडी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ में देखा था। इसमें साहिल वैद, सौरभ शुक्ला और अभिषेक बजाज ने भी लीड रोल में थे। फिल्म का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हुआ था।