रजेगांव पुलिस चौकी के खारा और नेवरगांव के बीच की घटना
खेत में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत
किरनापुर थाने की रजेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम खारा से नेवरगांव के बीच रोड किनारे खेत में एक व्यक्ति की लाश बरामद की गई ।जिसकी शिनाख्त शाह खाजा 41 वर्ष तमिलनाडु निवासी के नाम से उसके भाई बड़े सिद्दीकी अली ने की।
यह व्यक्ति पिछले 4 दिन से बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 3 शांति नगर बैहर चौकी से लापता था ।इस व्यक्ति की मौत किस वजह से हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाह खाजा मूल रूप से पल्लापट्टी जिला करूर तमिलनाडु का रहने वाला है और पिछले 9 साल से अपने बड़े भाई सिद्दीकी अली के साथ बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 3 शांति नगर बैहर चौकी में किराए से रहकर बर्तन का काम कर रहा था।
इन दिनों शाह खाजा मानसिक तनाव में चल रहा था और वह मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ भी हो गया था। बताया गया है कि 19 दिसंबर को सुबह शाह खाजा अपने घर से निकला था किंतु वापस नहीं लौटा जिसकी बड़े भाई सिद्दीकी अली ने नगर में खोजबीन की और अपने निवास तमिलनाडु में भी शाह खाजा के आने के संबंध में पूछताछ किया किंतु शाह खाजा अपने निवास तमिलनाडु भी नहीं पहुंचा।
शाह ख्वाजा के नही मिलने पर उसके बड़े भाई सिद्दीकी अली ने 20 दिसंबर को कोतवाली में अपने छोटे भाई शाह खाजा के गुम होने की रिपोर्ट की और तलाश की जा रही थी।
23 दिसंबर को किरनापुर थाने की रजेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम खारा से नेवरगांव के बीच रोड किनारे लोक चंद चौहान ग्राम खारा निवासी के खेत में एक व्यक्ति की लाश देखी गई।










































