वारासिवनी पुलिस के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित तीन धार्मिक स्थलों में हुई चोरी के मामले में दो नाबालिक को अपनी सुरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड बालाघाट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 2 स्थित डॉ बी आर अंबेडकर मंगल भवन परिसर में स्थित बौद्ध विहार वार्ड नंबर 3 सम्राट नगर स्थित गणेश मंदिर एवं दुर्गा मंदिर मैं अज्ञात चोरों के द्वारा कुछ दिनों पूर्व ताला तोड़कर चोरी की वारदात की गई थी। जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा दान पत्र को तोड़कर उसमें से रुपए की चोरी की गई थी जिसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन के द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में की गई थी। जिसके बाद से पुलिस के द्वारा लगातार नगर में सघन गस्त कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी तभी मुखबिर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उक्त बालक रात्रि में नगर में भ्रमण करते रहते हैं। जिस पर पुलिस के द्वारा निगरानी रखते हुए उक्त दो नाबालिक बालक को अपनी सुरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा बुद्ध विहार गणेश मंदिर दुर्गा मंदिर में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया। पॉलिसी ने उनके पास से वारदात में प्रयुक्त किए जाने वाले औजार में लोहे का बड़ा पाना एवं पेचकश सहित बुद्ध विहार से चोरी किया 800 रुपये गणेश मंदिर से चोरी की है 1000 रुपये दुर्गा मंदिर से चोरी किया 480 रुपए पुलिस के द्वारा बरामद कर जप्त किए गये। वहीं पूर्व में दर्ज चोरी के अपराधों में दोनों नाबालिक बालकों को किशोर न्याय बोर्ड बालाघाट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार नगर के समस्त स्थान पर निगरानी बनाकर गस्त की जा रही है। ऐसे में बुद्ध विहार और गणेश मंदिर दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला सामने आया था जो ठीक नहीं है जिसमें कढ़ाई से पतासाजी करने पर दो अपचारी बालक की सूचना लगी जिनसे पूछताछ कर वारदात में उपयोग करने वाले औजार और रुपए भी बरामद किए गए हैं।