ग्राम पंचायत तुमाड़ी में लगातार पानी की मोटर चोरी होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते २ दिवस पूर्व कुछ मोटर फिर एक बार चोरी हुई है। जिसकी शिकायत बकायदा ग्रामीण जनों द्वारा वारासिवनी थाना में दर्ज कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह अज्ञात चोरों ने हमारे ग्राम को निशाना बनाया है उससे यह बात तो साफ जाहिर है कि यह ग्राम के ही लोग है। जो हम ग्रामीणों पर निगरानी रखते है। लगातार पानी की मोटर चोरी होने की वजह से हम किसान गण काफी परेशान है। हम लोग गरीब किसान है जो किसी तरह से अपने खेत में लगी मोटर से अपनी फसल को सिंचित करते है। मगर उस पर भी अज्ञात चोर सेंधमारी कर रहे है।
इसके पूर्व भी चोरी हुई है पानी की मोटर
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इसी ग्राम पंचायत तुमाड़ी से १ पखवाड़े पूर्व गरीब किसानों की ४ से ५ पानी की मोटर चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत भी पुलिस थाना में दर्ज है।
लगातार हो रही मोटर व केबल की चोरी – सूरजलाल बिसेन
इस संबंध में ग्रामीण सूरजलाल बिसेन ने पद्मेश को बताया कि लगातार हमारे ग्राम के खेत में लगी पानी की मोटर चोरी हो रही है। बीते २-३ दिन पूर्व भी हमारे किसानों के खेत से मोटर चोरी हुई है। जिसकी शिकायत भी हमारे किसान भाईयों द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई है।
२ बोरी सोड़ा भी चुरा ले गये चोर
श्री बिसेन ने बताया कि हमने खेत में एक कमरा बनाया है जहां सोड़े की बोरी रखी थी। उसमें से २ बोरी सोड़ा चोरी हो गया है। यह ग्राम के ही कुछ कतिपय तत्वों द्वारा किया गया है। पुलिस इन लोगों को पकड़ती जरूर है मगर क्या काय्र्रवाही करती है यह बात हम सब किसानों को नही पता है।
अज्ञात चोरों पर हो सख्त कार्यवाही – साहेबलाल हनवत
इसी तरह ग्रामीण साहेबलाल हनवत ने पद्मेश को बताया कि हर आदमी खेत में कमरा बनाकर या पिंजरे के अंदर मोटर रखकर अपने खेत को सिंचित नही कर सकता। हम यही चाहते है कि जो लोग मोटर के साथ केबल भी चोरी कर रहे है उन पर सख्त कार्यवाही होना चाहिये। पुलिस प्रशासन को इस ओर गंभीरता से जॉच करनी चाहिये। हम किसान लोग कैसे मोटर खरीदकर अपनी फसल तक पानी पहुॅचा रहे है यह हम ही जानते है।
मेरे घर से पानी की मोटर में लगाये जाने वाला पाईप हुआ चोरी – धनलाल चौधरी
ग्रामीण धनलाल चौधरी ने पद्मेश को बताया कि उनकी मोटर चोरी नही हुई है। मगर उनके पड़ोसी की मोटर जरूर चोरी है। साथ ही केबल भी चोर लेकर गये है। मेरे घर से १ पाईप की चोरी हुई है। मैने यह पाईप पानी की मोटर में लगाने लेकर आया था। हमारे द्वारा इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नही कराई गई है। मगर हम यही चाहते है कि यह अज्ञात चोरों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करे।
इनका कहना है –
इस संबंध में पद्मेश को दूरभाष पर जानकारी देते हुये थाना प्रभारी वारासिवनी एसएस चौहान ने बताया कि हम लोग इस मामले की जॉच कर रहे है। शीघ्र ही हम मोटर चोरी के पीछे जो गिरोह सक्रिय है उसका खुलासा करेंगे।










































