‘तुम नरक में सड़ो’, जिया शर्मा का हुआ पारा आई, घटिया कमेंट करने वाले की कर दी ऐसी-तैसी

0

एक्ट्रेस जिया शंकर इस वक्त बहुत गुस्से में हैं और उन्होंने एक ट्रोल की क्लास लगा दी है। हाल ही एक ट्रोल ने सोशल मीडिया पर जिया शंकर को लेकर रेसिस्ट कमेंट किया था। विवाद तब शुरू हुआ, जब ट्रोल ने जिया शंकर की एक वायरल तस्वीर पर बेहूदा कमेंट किया और घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया। जिया शंकर ने उसे इग्नोर करने के बजाय सबक सिखाने का फैसला कर लिया।

Jiya Shankar ने मिल रही नफरत और नेगेटिविटी का डटकर सामना किया। उन्होंने वाहियात कमेंट करने वाले यूजर को घटिया बताया। हालांकि बाद में यूजर ने किया गया पोस्ट और कमेंट डिलीट कर दिया।

यूजर के किस कमेंट पर बिगड़ी बात और जिया ने क्या दिया जवाब?

एक यूजर ने X पर जिया शंकर की तस्वीर शेयर की और लिखा था, ‘मुझे अपने दिमाग से नफरत है। नरक में जाने का समय आ गया है।’ इस ट्वीट को देख जिया शंकर भड़क गईं और उन्होंने जवाब में लिखा, ‘उम्मीद करती हूं कि तुम नरक में सड़ो। क्या महिलाओं को काले लोगों के साथ तस्वीरें नहीं लेनी चाहिए, चाहे वो उनके दोस्त, सहकर्मी या फैंस हों? नहीं तो तुम जैसे लोग घटिया रेसिस्ट कमेंट करेंगे, जो घटिया मानसिकता से सोचते हैं। फिर चाहे वह एक सामान्य तस्वीर क्यों न हो। जो लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं और हंस रहे हैं, उन्हें भी शर्म आनी चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here