तोड़े जाएंगे नगर में मौजूद अन्य जर्जर भवन

0

पिछले दिनों प्रदेश के कुछ अलग-अलग जगहो पर हुए हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में स्थित जर्जर भवनों व दुकानों को चिन्हित कर उन्हें जमीदोज करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी नगर के सांई मंदिर के समीप मौजूद करीब 70 साल पुराने जर्जर हो चुके मकान को तोड़ने की कार्यवाही हाल ही में कि गई है। तो वही अन्य जर्जर भवनों को तोड़ने को लेकर नगरीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।जिसकी एक झलक गुरुवार को नगर में देखने को मिली। जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में मौजूद अन्य जर्जर भवनों का निरीक्षण किया तो वही निरीक्षण में पाए गए जर्जर भवनों और दुकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किए गए। इस दौरान जर्जर भवनों और दुकानों से अपना सामान हटाने और कब्जा छोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा मकान मालिकों व किराएदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।जहां 24 घंटे बीतने के बाद बुलडोजर कार्यवाही कर उक्त भवन व दुकानों को जमीदोज किए जाने की चेतावनी दी गई है।

हनुमान चौक के दुकानदारों ने जताई नाराजगी
बताया जा रहा है कि गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर में स्थित 07 जर्जर भवनों व दुकानों को चिन्हित कर, वहां निवास कर रहे मकान मालिकों व दुकानदारों को नोटिस जारी कर वहां से हटाने के लिए कहा है। तो वही 24 घंटे बाद उन जर्जर भवनों व दुकानों में कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान हनुमान चौक स्थित एक बिल्डिंग में बनी दुकानों के किराएदारों ने प्रशासनिक कार्यवाही पर आपत्ति भी जताई है।

मकान दुकान मालिकों की सहमति से ढाए जा रहे जर्जर भवन
जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने सागर में हुई घटना के बाद जर्जर भवन अथवा दीवारों को ढहाने का अभियान छेड़ा है। इसके तहत मंगलवार को सांई मंदिर के पास वाले दशकों पुराने भवन की दीवार गिराई गई ,अधिकारियों के मुताबिक चिन्हित सभी भवनों को उनके संचालक अथवा मालिक की सहमति के बाद ढहाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसडीएम गोपाल सोनी ने नगर पालिका को नगर में स्थित जर्जर भवनों के सम्बंध में पत्राचार किया था,जिसमें उन्होने जीर्ण-क्षीर्ण भवनो के कारण कभी भी अप्रिय घटना घटित होने से पूर्व कार्यवाही करने को कहा था।

इन जर्जर भवनों दुकानों का किया निरीक्षण
बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए हाल ही में एसडीएम गोपाल सोनी द्वारा नगर पालिका को एक पत्र दिया गया था जहां एसडीएम गोपाल सोनी द्वारा लिखे पत्र में नगर के हनुमान चौक स्थित जायसवाल भवन, राजघाट चौक में सूरज भवन, इतवारी बाजार में होटल हीरावत, मेन मार्केट में स्थित सेंट्रल लॉज, शुक्ला नर्सिंग होम के सामने साईं मंदिर की बाउंड्री, मेन मार्केट में स्थित संतोष हार्डवेयर तथा पुराने राम मंदिर के पास स्थित ओम मेटल बर्तन दुकान को आपात स्थिति में बताया है। जिसमें सांई मंदिर के समीप स्थित जर्जर इमारत को गिराया जा चुका हैै ऐसे में अन्य शेष बचे भवनोे को डिस्मेंटल करने की कार्यवाही को लेकर नगरीय प्रशासन का अमला जुट गया है। जिसको लेकर नगरीय प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों के भवन को चिन्हित करने के बाद उन्हें खाली कराकर तोड़ने के लिए अंतिम नोटिस भी दे दिया है। जहां से हटाने के लिए 24 घंटे की समय सीमा दी गई है बताया जा रहा है कि जल्द से जल्द मकान दुकान मालिको की सहमति लेकर इन जर्जर इमारतो को भी गिरने का काम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here