दिगम्बर जैन मंदिर निर्माण स्थल में श्री सिध्द चक्र महामंडल विधान कार्यक्रम जारी

0

नगर मुख्यालय स्थित दिगम्बर जैन मंदिर निर्माण स्थल में श्री सकल दिगम्बर जैन पंचायत के तत्वाधान में गत १८ दिसंबर से २५ दिसंबर तक श्री सिध्द चक्र महामंडल विधान पर्व मनाया जा रहा है। प्रतिदिन रोजाना धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमें जैन धर्मालंबी पहुंचकर भगवान जी की आराधना कर धर्मालाभ अर्जित कर रहे है। २२ दिसंबर को भी मंदिर निर्माण स्थल में प्रात: ६.३० बजे भगवान जी का अभिषेक, आरती, विधान कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं शाम ७ बजे मंदिर स्थल से बैड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो नगर मुख्यालय के चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची और इस शोभायात्रा में भगवान के रूपों के जीवंत झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। विदित हो कि नगर मुख्यालय स्थित श्रीराम मंदिर के समीप, शासकीय कन्या मा. स्कूल अमोली के पास नवीन दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण कार्य जारी है जिसमें लेथ का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब उसके आगे का निर्माण कार्य किया जाना है जिसके पूर्व मंदिर निर्माण स्थल पर विधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि मंदिर का निर्माण अच्छे से व भव्य निर्माण हो सके। इस ८ दिवसीय श्री सिध्द चक्र महामंडल विधान के आयोजन पर गत १८ दिसंबर से प्रतिदिन प्रात: ६.३० बजे भगवान जी का अभिषेक, आरती की जाती है तत्पश्चात जबलपुर से पहुंचे ब्रम्हचारी नवीन भैय्या, ब्रम्हचारी आशुतोष जैन के द्वारा विधान कार्यक्रम संपन्न करवाया जा रहा है एवं गुना से पहुंचे अंकित जैन की टीम के द्वारा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है एवं शाम में ६ बजे से पुन: कार्यक्रम प्रारंभ हो जाते है और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सभी पूजा अर्चना करने के बाद शाम ७ बजे बैड-बाजे की धून पर भगवान जी की शोभायात्रा निकाली जाती है जो नगर के मुख्य चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचती है जहां धार्मिक कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिससे पूरा नगर भक्तिमय हो गया है और दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के स्वजातीय बंधु पहुंचकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here