दिग्विजय सिंह की सरकार में कितने डकैत सक्रिय थे… बीजेपी नेता के सवाल पर ग्रोक एआई ने दिया चौंकाने वाला जवाब

0

भोपाल: मध्य प्रदेश में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनों पर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता और नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हितेश वाजपेयी ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को रावण की सेना करार दिया है। उन्होंने दिग्विजय सिंह के शासन काल में डकैतों के आतंक का जिक्र भी किया

दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस ने विधानसभा परिसर में राज्य की सरकार के कुंभकरण की नींद में होने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, इसमें कांग्रेस का एक विधायक कुंभकार बना था और तमाम विधायक उसे जगाने की कोशिश कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य की सरकार पर जमकर हमला बोला था और आरोप लगाया था कि सरकार कुंभकरणीय नींद में है। यही कारण है कि घोटालेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

वाजपेयी ने ने सिंघार को बताया रावण

भाजपा प्रवक्ता वाजपेयी ने अपने बयान में कहा है कि वर्तमान में देख रहे हैं कि विधानसभा में रावण की सेना यानी कि उमंग सिंघार की सेना के बाकी लोग कुंभकरण जो उनका साथी है, उसे जागने को कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उनकी सेना राम की सेना का मुकाबला नहीं कर पाए यानी कि भाजपा सरकार मोहन यादव सरकार का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here