दिल्ली लैंड करते ही तहव्वुर राणा पर कसेगा शिकंजा, पूछताछ के लिए तैयार NIA समेत कई खुफिया एजेंसियां

0

नई दिल्ली: 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा किसी भी वक्त भारत पहुंच सकता है। भारतीय अधिकारी बुधवार रात ही उसे लेकर दिल्ली रवाना हो चुके हैं। राणा के भारत आने से पहले ही हलचल तेज है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ही विदेश मंत्री जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल संग बैठक की। वहीं एनआईए समेत कई खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। जांच एजेंसियों के साथ-साथ मनोवैज्ञानिकों की एक टीम गुरुवार को दिल्ली पहुंचने के बाद 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू करेगी।

तिहाड़ में रहेगा तहव्वुर राणा

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वाले वार्ड में रखा जा सकता है। जेल सूत्रों ने बताया कि राणा को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे। राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है।

  

‘तहव्वुर राणा को कसाब जैसी बिरयानी देने की जरूरत नहीं’

मुंबई के चाय विक्रेता मोहम्मद तौफीक, जिन्हें ‘छोटू चाय वाला’ के नाम से जाना जाता है। तौफीक को 26/11 अटैक के दौरान उनकी सतर्कता के लिए याद किया जाता है, उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा को भारत में कोई विशेष सुविधा नहीं मिलनी चाहिए, जैसा कि अजमल कसाब को हिरासत में रहते हुए मिला था। राणा को कसाब जैसी बिरयानी देने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here