बालाघाट (पदमेश न्यूज़ )
हिंदू धर्मालंबियों का सबसे बड़ा पर्व दीपावली के दूसरे दिन जिला बस ऑपरेटरो ने लोकल बसों का संचालन बंद रखा। जिसके चलते शुक्रवार को दूर-दराज से बालाघाट बस स्टैंड पहुंचने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।तो वही बालाघाट बस स्टैंड से जिले के अन्य स्थानों पर भी चलने वाली बसें बंद होने के चलते बस स्टैंड में यात्री इधर-उधर भटकते नजर आए। जहां इक्का दुक्का बसों का संचालन होने से अपने गंतव्य तक जाने के लिए उन्हें बसों का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, तो वही मजबूरी में कई यात्री अधिक किराया देकर ऑटो में अपने गंतव्य तक जाते नजर आए। तो कुछ लोगों ने बस की जगह ट्रेन का सफर किया। इसके अलावा कई लोग बसे बंद होने के चलते वापस घर लौट गए।
दीपावली के दूसरे दिन कंडक्टर ड्राइवर काम पर नहीं लौटे
बताया जा रहा है कि दीपावली पर्व मनाने के लिए घर गए कंडक्टर ड्राइवर दूसरे दिन वापस काम पर नहीं लौटे ।जिसके चलते चाह कर भी लोकल की बसें संचालित नहीं हो सकी।जहां काफी कम मात्रा में लंबे सफर वाली बसों का संचालन होने पर कई यात्री सफर के दौरान पडने वाले गांव तक की यात्रा कर सके। तो वही बालाघाट से रामपायली, खैरलांजी, किरनापुर, लांजी, परसवाड़ा, लामता,हट्टा , मानेगांव ,बिरसा,बैहर, गढ़ी, वारासिवनी लालबर्रा और कटंगी सहित अन्य स्थानों पर जाने वाली लोकल बस संचालित नहीं हुई। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं कई लोग अपने निजी वाहनों से सफर करते हुए नजर आए।
ऑटो चालकों ने यात्रियों की मजबूरी का उठाया फायदा
उधर दूसरी तरफ लोकल बसों का संचालन बंद होने के चलते बस स्टैंड में ऑटो वालो का जमावड़ा देखा गया। जहा ऑटो चालक ,बस कन्डेक्टर की माफ़िक आवाज लगा लगा कर सवारियां ढोते नजर आए।जहा बसों बंद होने के चलते ऑटो चालकों ने यात्रियों की मजबूरी का जमकर फायदा उठाया जहां उन्होंने ना सिर्फ ऑटो में ठूस ठूस कर सांवरिया भारी, बल्कि यात्रियों से अधिक किराया भी वसूल किया










































