एडवांस्ड एयर कंडीशनिंग सॉल्यूशन के लिए जापान की कंपनी हिताची ने दुनिया का पहला स्लिम मॉड्युलर साइड थ्रो VRF मॉडल एयर कंडीशनर साइडस्मार्ट जेड लॉन्च किया है। ये 18hp के सिंगल मॉड्यूल और 72hp तक के मॉड्युलर कॉम्बीनेशन के साथ आता है। साइडस्मार्ट Z एक हीट पम्प टाइप (-20°C से 52°C) है, जो हर सीजन में बेहतरीन परफॉर्मेन्स देता है।
एसी का डिजाइन काफी स्लिम है जिससे ये घर में कम स्पेस लेता है। इसकी इन्सटॉलेशन भी काफी आसान है। इसका इस्तेमाल स्कूलों, जिम, रिटेल शोरूम, हेल्थ स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल सभी जगह कर सकते हैं।
एयर कंडीशनर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- इसमें बड़ी क्षमता वाला डीसी इन्वर्टर स्क्रोल कम्प्रेसर दिया है, जो 0.1Hz प्रेसीजन कंट्रोल से युक्त है। इसमें अधिक क्षमता वाला एक्युमुलेटर, नया फिन शेप वाला हीट एक्सचेंजर जो सब-कूलिंग सिस्टम के साथ तालमेल में काम करता है। ये सभी फीचर्स हिताची के कूलिंग एवं हीटिंग ड्यूल डिजाइन के अनुकूल हैं।
- साइडस्मार्ट VRF साइड थ्रो आउटडोर युनिट 130 फीसदी तक इंडोर क्षमता से कनेक्ट हो सकती है, जो इसके उपयोग के तरीके और बिल्डिंग के ओरिएन्टेशन पर निर्भर करता है। साइडस्मार्ट मॉडल शानदार फीचर्स के साथ आता है जैसे यह -20 डिग्री से 52 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर काम कर सकता है।
- कंपनी का कहना है कि हमारी एक्सक्लुजिव स्मूदड्राईवज्ड VRF कम्प्रेसर कंट्रोल टेक्नोलॉजी बिजली की बचत करती है और आरामदायक अहसास देती है। इसकी माइक्रो प्रेसीजन तकनीक पार्शल लोड के दौरान भी बिजली बचाती है, इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा उर्जा की बचत कर सकते हैं।