आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स ChatGPT की इन दिनों पूरी दुनिया में धूम है और अब ChatGPT ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। विश्व में पहली बार इस AI टूल्स ने अमेरिका में एक कपल का विवाह संपन्न कराया है। इनोवेटिव आइडिया के साथ ऐसी शादी करने का विचार अमेरिकी कपल रिले एलिसन विंच और डेटेन ट्रुइट के मन में आया था और उन्होंने चर्च में किसी पादरी या धार्मिक नेता की मौजूदगी के बजाय ChatGPT को अपनी शादी करने के लिए आमंत्रित किया।
शादी में आए लोगों का स्वागत भी किया
इस चर्चित शादी में मेहमानों का चैटजीपीटी रोबोट ने शानदार स्वागत भी किया। अमेरिका की पीपुल्स मैगजीन में प्रकाशित यह रिपोर्ट धीरे-धीरे पूरी दुनिया में वायरल हो गई। कोलोराडो के इस दंपति के द्वारा शादी के लिए AI-संचालित रोबोट किसी वास्तविक व्यक्ति से काम कराने की तुलना में काफी आसान और सस्ता भी था।