दूसरे दिन भी जारी रही विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल

0

वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन कर रहे विद्युत विभाग आउट सोर्स और संविदा कर्मचारियों का दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। इस दौरान आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की, तो वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए अखंड भजन कीर्तन का भी आयोजन किया। जिसके माध्यम से उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित किए जाने, वेतन वृद्धि, दुर्घटना बीमा आदि का लाभ देने सहित वर्षों से लंबित उनकी सभी पांच सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई। रविवार को डेंजर रोड स्थित अभियंता कार्यालय के समीप दूसरे दिन प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों द्वारा आयोजित किए गए भजन कीर्तन कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने अपनी समस्त मांग ,अब तक पूरी ना होने पर नाराजगी जताते हुए मांग पूरी ना होने तक कार्य का बहिष्कार कर आंदोलित रहने की चेतावनी दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here