बीएनपी थाना अंतर्गत एक होटल में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। उज्जैन रोड पर स्थिति होटल मेपल्स ब्लू में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने होटल के कमरों से 12 युवक और युवतियों को पकड़ा है। युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं। रैकेट के दलाल को भी पुलिस ने पकड़ा, जो दिल्ली का रहने वाला है। सूचना के बाद शुक्रवार रात करीब 2 बजे पुलिस ने शहर से कुछ ही दूरी बांगर गांव के होटल मेपल्स ब्लू में दबिश दी थी। होटल से छह युवक और छह युवतियों को पकड़ा गया। जो होटल में संदिग्ध हालत में मिले थे। सभी युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं। जो दलाल के जरिए देवास लाई जाती थी। बीएनपी थाना पुलिस के मुताबकि युवतियों से पूछताछ की जा रही है। सीएसपी विवेकसिंह का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। महिला प्रकोष्ठ की डीएसपी साबेरा अंसारी सहित पूरी टीम ने होटल में दबिश दी।