देश में कोरोना के मामलों में कमी, 24 घंटे में 38 हजार नए केस, अब महाराष्ट्र बढ़ा रहा चिंता

0

देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद कोरोना के नए मामलों में स्थिरता बनी हुई है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को देश में कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 31,222 केस आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे कोरोना के चलते 369 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस वजह से कोरोना के सक्रिय मामलों में 1608 मरीजों की कमी आई है।

देश में लंबे समय से रोजोना 40 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। कई बार यह आंकड़ा 40 हजार के पार जाता है तो कई बार 30 हजार के करीब नए मरीज मिल रहे हैं। इस बीच देश में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्यक्रम जारी है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर कुछ समय तक देश में यही स्थिति बनी रहती है और अधिकतर लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग जाता है तो देश में कोरोना की तीसरी लहर के असर को कम किया जा सकता है और बहुत हद तक कोरोना की तीसरी लहर को कम किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here