देसी कंपनी ने 8999 रुपये में लॉन्‍च किया किफायती 5G स्‍मार्टफोन, 5000mAh बैटरी, स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर

0

Lava Blaze Dragon 5G : भारतीय ब्रैंड लावा ने एक नया किफायती 5जी स्‍मार्टफोन्‍स ‘लावा ब्‍लेज ड्रैगन 5जी’ लॉन्‍च किया है। इसे 8999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। नए लावा ब्‍लेज ड्रैगन स्‍मार्टफोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 4 जेन 2 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। 6.7 इंच का डिस्‍प्‍ले है। फोन में 5 हजारल एमएएच की बैटरी है। 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। फोन दो कलर ऑप्‍शंस- गोल्‍डन मिस्‍ट और मिडनाइट मिस्‍ट में आता है। लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। जानते हैं इसके प्राइस और सेल की उपलब्‍धता।

Lava Blaze Dragon 5G की कीमत और भारत में उपलब्‍धता

Lava Blaze Dragon स्‍मार्टफोन को एक एंड्रॉयड अपग्रेड और 2 साल तक सिक्‍योरिटी अपडेट्स के साथ लाया गया है। बैंक ऑफर्स के साथ यह फोन 8999 रुपये के इंट्रोडक्‍टरी प्राइस पर उपलब्‍ध होगा। एमेजॉन की ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान एमेजॉन पर डिस्‍काउंट लिया जा सकेगा। फोन की सेल 1 अगस्‍त को दोपहर 12 बजे से होगी।

Lava Blaze Dragon 5G फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Lava Blaze Dragon 5G में 6.7 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, जो 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में 450 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिल जाती है। फोन में 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्‍टोरेज दिया गया है। यह 10 हजार से कम में पहला लावा का स्‍मार्टफोन है, जिसमें क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर इस्‍तेमाल हुआ है।

Lava Blaze Dragon 5G में 50 मेगापिक्‍सल का मेन बैक कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि 18वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन दो कलर ऑप्‍शंस- गोल्‍डन मिस्‍ट और मिडनाइट मिस्‍ट में आता है।

एंड्रॉयड 15 सपोर्ट, ब्‍लोटवेयर फ्री डिवाइस

नया लावा फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है। कोई एड‍िशनल लेयर इस फोन में नहीं है। दावा है कि यूजर्स को ब्‍लोटफ्री एक्‍सपीरियंस मिलेगा। अन्‍य सुविधाओं की बात करें तो फोन में फ‍िंगरप्रिंट सेंसर फीचर है। वॉरंटी के दौरान कोई खराबी आने पर कंपनी घर आकर सर्विस देगी। 10 हजार से कम में लावा की नई पेशकश ऐसे यूजर्स के लिए बेहतर ऑप्‍शन हो सकती है, जो स्‍नैपड्रैगन से पावर्ड डिवाइस तलाश रहे हैं और ठीकठाक परफॉर्मेंस वाला 5जी स्‍मार्टफोन चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here