छत्तीसगढ़ के रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई समेत सभी शहरों और जिलों में बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार सुबह 11 बजे नईदुनिया द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेकर दो मिनट का मौन रखा। ईश्वर से कोरोना संक्रमितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दो मिनट के लिए पूरा छत्तीसगढ़ ठहर गया और जो जहां था, वहीं मौन रहकर ईश्वर से कोरोना काल में अपनों को खो चुके लोगों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
रायपुर के जय स्तंभ चौक में सर्व धर्म प्रार्थना का समय होते ही सिग्नल पर राहगीर रुक गए। वाहनों को बंद कर दिया गया। कई लोग गाड़ी से उतर गए और कइयों ने गाड़ी पर बैठे-बैठे ही हाथ जोड़कर दुनिया से जो चुके लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
गुढ़ियारी, खमतराई सही जिले के सभी थानोें में भी प्रार्थना सभा की गई। पुलिस कर्मी थाना परिसर में ही प्रार्थना करते रहे। वहीं, जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के नेतृत्व में अस्पताल में सर्व धर्म प्रार्थना सभा की गई।
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ वेयर हाउस निगम के अध्यक्ष और दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा, दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने चार धर्मों के प्रतिनिधियों संग शोक सभा मे हिस्सा लिया। पंडित घनश्याम शर्मा, मौलाना सहाबुद्दीन अशरफी, जैन समाज से निर्मला जैन और सिख समाज से चन्ने भाटिया उपस्थित रहे। इस दौरान एल्डरमैन, पार्षद, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में सोमवार को नई दुनिया के सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।