कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम गर्रा चौक से लालबर्रा रोड पर दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई। इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल में सवार युवक रोहित पिता अशोक शिव 25 वर्ष ग्राम कनकी थाना लालबर्रा निवासी घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित शिव की बालाघाट में मोबाइल की दुकान है। 20 अगस्त को 4:30 बजे करीब रोहित शिव मोटरसाइकिल में बालाघाट से अपने साइड से अपने घर ग्राम कनकी की जा रहे थे। तभी गर्रा चौक से आगे राइस मिल के पास लालबर्रा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने रोहित शिव की मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। इस दुर्घटना में रोहित शिव मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। जिन्हें उनके साथियों ने मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिला अस्पताल पुलिस ने रोहित शिव का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना कोतवाली भिजवा दी है










































