परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भीड़ी चौक के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दोनों मोटरसाइकिल में सवार एक 11 वर्षीय युवक सहित तीन लोग घायल होगा। तीनों घायल को परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया ।जहां से गंभीर रूप से दो घायल सुरेंद्र पिता समारुलाल यादव 28 वर्ष, जिगर पिता धर्मेंद्र यादव 11 वर्ष वार्ड नंबर 11 सिंगबाघ बैहर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव खेती मजदूरी करता है 25 अप्रैल को सुबह सुरेंद्र यादव, युवक जिगर यादव के साथ मोटरसाइकिल में अपने ससुराल पटोरा परसवाड़ा किसी काम से गया था और काम निपटाना के बाद सुरेंद्र यादव जिगर यादव के साथ मोटरसाइकिल में पटोरा से अपने घर सिंगबाघ बैहर लौट रहे थे। शाम 6:00 बजे करीब परसवाड़ा से बैहर की ओर आते समय ग्राम भीड़ी चौक के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने सुरेंद्र यादव की मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकराने से सुरेंद्र यादव और जिगर यादव के अलावा अन्य मोटरसाइकिल में सवार युवक भी घायल हो गया तीनों घायल को परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से अत्यधिक चोट लगने से घायल सुरेंद्र यादव और जिगर यादव को परसवाड़ा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। दुर्घटना की जांच परसवाड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है।