नगर के पंजाब नेशनल बैंक के सामने 14 मई की दोपहर करीब 4:00 बजे ट्रांसफार्मर में विद्युत करंट लगने से दो वानर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में लगातार वानरों की धमाचौकड़ी बढ़ती जा रहा है और इधर-उधर वानर आसानी से देखे जा सकते हैं। ऐसे में मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में कुछ उपभोक्ता अपना कार्य कर रहे थे तभी बैंक के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में दो वानर उछल कूद कर रहे थे तो अचानक जोर की स्पार्किंग के साथ वह वानर ट्रांसफार्मर में चिपक गए। इस दौरान ट्रांसफार्मर के आसपास खड़े लोग अचानक हुई स्पार्किंग से डर गए इसके बाद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी तत्काल विद्युत विभाग को दी गई। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर में चिपके वानरों को निकाला जिनकी मौत हो गई थी तो वहीं वन विभाग के द्वारा उन्हें मौके से उठाकर वन विभाग कार्यालय ले जाकर नष्ट कर दिया गया।