भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अपने डांस वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही उनका एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धनश्री आयरलैंड की सड़कों पर गोविंदा और करिश्मा की फिल्म हीरो नंबर 1 के गाने ‘सोना कितना सोना है ‘ पर जोरदार डांस करती हुई नजर आईं। धनश्री ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फूलों और मौसम ने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया, इसे 90 के दशक की तरह कैजुअल ही रहने दो।’ धनश्री के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे है। बता दें, धनश्री वर्मा एक प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं।