कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम धापेवाड़ा में मोटरसाइकिल एक वृद्धा को ठोस मारकर फरार हो गई। मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल वृद्धा सोनी बाई पति हगरु परते 80 वर्ष ग्राम हराभाट थाना बैहर निवासी है। जिसे जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
9 नवंबर को 3:30 बजे करीब सोनी बाई अपनी दूसरी बेटी ललिता के साथ अपने घर हराभाट जाने के लिए धापेवाडा में बस का इंतजार करने रोड पार हो रही थी। तभी समनापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल रोड पार हो रही सोनी बाई को ठोस मारकर फरार हो गई।
मोटरसाइकिल की ठोकर से सोनी बाई के सिर और पैर में छोटे आई। मोटरसाइकिल की ठोकर से घायल सोनी बाई को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।