धार्मिक आस्था और सद्भाव साथ मनाया जाएगा नवरात्र पर्व !

0

जगत जननी मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र जिले भर में धार्मिक आस्था और सद्भाव के साथ मनाया जा रहा है वही इससे धार्मिक त्यौहार मैं जहां श्रद्धालुओं के द्वारा विधि विधान से दुर्गा पूजा की जा रही है वहीं विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

पंचमी तिथि के अवसर पर अमेडा से भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

नगर के समनापुर नव दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया जिसमें धार्मिक गीतों की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी गई जिसे काफी सराहा गया इसी तरह बूढ़ी में भी आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ।

बीते 2 वर्ष से महाविद्यालय में अध्ययनरत ओबीसी की छात्रों छात्रवृत्ति नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार की सुबह ढाई घंटे तक जिला मुख्यालय स्थित जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय और कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के गेट पर एनएसयूआई छात्र संगठन, कांग्रेस पदाधिकारियो और महाविद्यालय के छात्रों ने मिलकर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया।

मंगलवार की सुबह 9:30 बजे जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार रामबाबू देवांगन पुलिस दलबल के साथ पीजी कालेज के गेट पर पहुंचे और तत्काल धरना प्रदर्शन बंद करने की चेतावनी दी। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं एनएसयूआई पदाधिकारी कार्यकर्ता और छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन बंद नहीं करने की बात कही गई। जिस पर उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाने की कोशिश भी की गई। इस बीच एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।

वहीं दूसरी ओर शहर के गर्ल्स कॉलेज में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्राओं और जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शेषराम राहगडाले ने इस धरना प्रदर्शन के विषय में जानकारी दी।
इस दौरान श्री राहगडाले ने बताया कि उनकी कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा से चर्चा हुई है जिन्होंने जल्द से जल्द छात्रवृत्ति दिलाए जाने का आश्वासन दिया है जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

महाविद्यालय में हो रहे धरना प्रदर्शन और गेट पर तालाबंदी को समाप्त करने के लिए पहुंचे तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने बताया कि ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने की मांग पूरी तरह से जायज है। इस विषय में वरिष्ठ स्तर पर जानकारी भेज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here