वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के पर्व पर भक्तों के द्वारा उपवास रखा गया और अपने.अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई। जहां १७ अगस्त को भगवान कृष्ण की प्रतिमाओं का विसर्जन तो किया गया। वहीं १८ अगस्त को नगर सहित क्षेत्र में विराजित आदमकद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जिसमें नगर के वार्ड नंबर १२ स्थित खिला मुठिया से गोवारी समाज समिति के द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा विराजित कर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जहां पर १६ अगस्त को प्रतिमा मूर्तिकार के यहां से बैंड बाजे पर लाई गई जिसकी स्थापना करने के उपरांत भक्तो के द्वारा तीन दिनों तक भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा नगर के गोलीबारी चौक, आंबेडकर चौक, नेहरू चौक, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, दीनदयाल चौक होते हुए लोक निर्माण विभाग ऑफि स के बाजू से बहने वाली बड़ी नहर पहुंची। जहां पर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस शोभायात्रा में बैंड बाजो और डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया। वहीं सोसायटी शिव मंदिर से भी भगवान कृष्ण की शोभायात्रा विसर्जन के लिए निकाली गई। जिसे नगर के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए नहर पर प्रतिमा पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस शोभायात्रा में पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ,विधायक विवेक पटेल , नपा अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे, सदीप मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल हुए। जिनके द्वारा समस्त लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देकर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद ग्रहण कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि के कामना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।