लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। ‘नंद के यहां आनंद भयो…. जय कन्हैया लाल की ……’- भगवान श्री कृष्ण के जयकारों के साथ नगर मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में १६ अगस्त को भक्तजनों के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धार्मिक श्रध्दा, भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के भक्तजनों के द्वारा मुख्यालय से मूर्ति ले जाकर १६ अगस्त को अपने अपने घरों में विधि-विधान से प्रतिमा विराजित कर बाकें बिहारी को हल्दी, घी, कपूर, दही, बेलपत्ती, केसर, जल सहित अन्य सामग्री का चढ़ावा चढ़ाकर पूजन अर्चन किया गया। जिसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को आनंदमयी वातावरण में मनाने हेतु विविध धार्मिक आयोजन किये गये और मध्यरात्रि को १२ बजे गड्डू गोपाल को दूध का अध्र्य देकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व आस्थापूर्वक मनाया गया तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। १७ अगस्त को नंदलाला की पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र में आस्थापूर्वक स्थानीय नदी, नहरों एवं तालाबों में प्रतिमा विसर्जित किया गया। इसी तरह नगर मुख्यालय स्थित पांढरवानी गार्डन के विसर्जन घाट, वैनगंगा बड़ी नहर, सर्राटी नदी में बड़ी संख्या में श्रध्दालुजन हाथी घोड़ा पालकी…. जय कन्हैया लाल की सहित अन्य जयकारे लगाते हुए भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को लेकर पहुंचे जहां पूजा अर्चन एवं आरती कर प्रतिमा विसर्जित कर प्रसादी का वितरण किया गया। आपकों बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को मनाने हेतु गत एक सप्ताह से हिन्दु धर्मालंबियों ने तैयारी प्रारंभ कर दी थी क्योंकि यह पर्व एक रात-दिन का होता हैं। जिसमें गृहणी महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर गोकुल के नंदलाल को चढ़ाकर प्रसादी के रूप में ग्रहण किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांढरवानी विसर्जन घाट, सर्राटी नदी, वैनगंगा बड़ी नहर अमोली, रामजीटोला में भक्तजनों की भीड़ रही। इस दौरान उपस्थितजनों ने एक-दुसरे को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी और प्रतिमा विसर्जन का दौर देरशाम तक जारी रहा।
अमोली में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व
नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर १६ अगस्त को देरशाम भक्तजनों ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की एवं १७ अगस्त को शाम ५ बजेे ग्राम स्थित बजरंग मंदिर चौक में ग्रामीणजन अपने-अपने घरों की प्रतिमा को लेकर एकत्रित हुए जहां सभी ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना किये। जिसके बाद बैडबाजे की धुन पर शोभायात्रा निकाली गई, जो ग्राम स्थित सर्राटी नदी पहुंची। जहां भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के पश्चात आरती कर प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रध्दालुजन उपस्थित रहे।