2 हजार रुपिये का टेलीफोन बिल नही किया जमा, कटा कनेक्शन
कभी साफ सफाई, कभी नल जल, तो कभी प्रॉपर्टी के नाम पर लाखों का टैक्स लेने वाली नगरपालिका स्वयं के कार्यालय का टेलीफोन बिल जमा नहीं कर पा रही है जिसके चलते नपा के स्वागत कक्ष में लगाया गया टेलीफोन पिछले दो माह से बंद पड़ा है जिससे आम नागरिकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
वही नागरिकों को शिकायत करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है जब भी नगर का कोई व्यक्ति नगर पालिका के लैंडलाइन नंबर 07632 24 1377 में फोन करता है तो उसका फोन लगता ही नहीं। बताया जा रहा है कि पिछले दो माह से 2 हजार रु का टेलीफोन बिल नगर पालिका द्वारा जमा नहीं किया गया है जिसके चलते भारतीय दूरसंचार विभाग बालाघाट द्वारा नपा का टेलीफोन कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है जिससे नगर की आम जनता नगर पालिका में फोन लगा लगा कर थक जाती है लेकिन नगरपालिका में फोन नहीं लगता हालांकि इस पूरे मामले की अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है और ना ही विभाग के कोई अधिकारी कर्मचारी इस बात की जानकारी दे रहे हैं वहीं दूरभाष पर संपर्क करने पर भी अधिकारी कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे हैं ऐसे में आम लोग नगर पालिका की सेवाएं लेने के लिए आखिर कहां फोन लगाएं? ये सवाल लोगों की अब जुबां पर है
मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से कई बार दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया|