नगरवासियों को नहीं मिल रहा शासकीय सामुदायिक भवनों का लाभ

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज )। आमजन मानस को सुविधा देने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन के द्वारा विभिन्न निधियों के माध्यम से सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाता है जिसमें सार्वजनिक बैठके, वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने
लोगों को कम दरों में सर्वसुविधायुक्त भवन उपलब्ध हो सके। इसी मंशा से लालबर्रा नगर मुख्यालय स्थित सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय के सामने विगत वर्ष पूर्व लाखों रूपयों की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है और भवन बनने के बाद शासकीय महाविद्यालय का संचालन ४ से ५ वर्ष किया गया। जिसके बाद कालेज का नवीन भवन बनने के बाद इस सामुदायिक भवन में एक-दो ही बड़े कार्यक्रम हुए। जिसके बाद देख-रेख के अभाव में खंडहर होने लगा है एवं खिलाडिय़ां, टाईल्स, नल की टोटियां गायब हो चुकी है सहित अन्य स्थानों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है परन्तु जिम्मेदारों केे द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण यह उपयोगहीन साबित हो रहा है। इसी तरह पांढरवानी के ग्राम आमाटोला के पवार हाउस मार्ग पर स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन भी देख-रेख के अभाव में खराब हो रहा है एवं परिसर में झाडिय़ां उग चुकी है। इन दोनों सामुदायिक भवनों की देख-रेख की जिम्मेदारी जनपद पंचायत लालबर्रा की है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जबकि दोनों सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाने का मुख्य उद्देश्य था कि मांगलिक, वैवाहिक कार्यक्रम, सार्वजनिक बैठक सहित अन्य कार्यक्रम के लिए कम दर पर आमजनों को भवन उपलब्ध हो सके। नगरवासियों के घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, पार्टी एवं अन्य कार्यक्रमों होने पर जनपद पंचायत को राजस्व भी प्राप्त होता था परन्तु भवनों की लंबे समय से देख-रेख एवं साफ-सफाई नही होने के कारण भवन जीर्णशीर्ण होने लगे है एवं भवन के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसी स्थिति में जिन लोगों को वैवाहिक, सार्वजनिक बैठक सहित अन्य कार्यक्रम करना है तो वे सामुदायिक भवन रहने के बाद उक्त स्थानों में सुविधा नही होने के कारण महंगे दामों में लॉन किराये में लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। जिससे उन्हे आर्थिक परेशानियों से जुझना पड़ रहा है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा सीएम राइज स्कूल के सामने एवं आमाटोला स्थित अंबेडकर भवन की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण लाखों रूपयों की लागत से बने सामुदायिक भवन औचित्यहीन साबित हो रहे है। इसलिए नगर के जागरूक नागरिकों ने शासन-प्रशासन से दोनों सामुदायिक भवन की देख-रेख करने के साथ ही साफ-सफाई कर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर कम दर पर वैवाहिक, बारसा सहित अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए नगरवासियों को भवन उपलब्ध करवाने की मांग की है।

आपकों बता दे कि लालबर्रा नगर मुख्यालय में शासन के द्वारा विगत वर्ष पूर्व तीन स्थानों पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है जिसमें एक पांढरवानी पंचायत के जवाहर सामुदायिक भवन भी शामिल था। जिनके बनने के बाद यहां पर सामाजिक, सांस्कृतिक, मांगलिक एवं वैवाहिक सहित अन्य समारोह भी किया जा रहा था परन्तु सामुदायिक जवाहर भवन को गत वर्ष पूर्व अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान तोड़ दिया गया है। जिसके बाद सीएम राइज स्कूल के सामने का सामुदायिक भवन एवं आमाटोला में बना अंबेडकर भवन बचा है परन्तु इन दोनों भवनों की स्थिति भी देख-रेख के अभाव में खराब होने लगी है। यानि की दरवाजे, खिलाड़ी टूट-फुट हो चुकी है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही अब वैवाहिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम व बैठक आयोजित करने के लिए नगर एवं क्षेत्रीयजनों को मकानों के सामने जगह नही होने पर वे जब इन सामुदायिक भवन में कार्यक्रम करवाने के लिए भवन देखने आते है तो गंदगी एवं सुविधा नही होने के कारण उन्हे मजबूरन महंगे दामों में लॉन किराये पर लेना पड़ रहा है। जबकि शासन के द्वारा बनाये गये सामुदायिक भवन की देख-रेख एवं सुविधाएं अच्छी मिलती लोग इसी स्थान पर कार्यक्रम आयोजित करवाते जिससे शासन को राजस्व भी प्राप्त होता परन्तु जनपद पंचायत लालबर्रा के द्वारा इन दोनों सामुदायिक भवन की देख-रेख की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके कारण लाखों रूपयों की लागत से बने सामुदायिक खराब होने लगे है। ऐसी स्थिति में सामाजिक कार्यक्रमों व वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए नगर में सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक भवन नहीं हैं जिससे आमजन मानस, गरीब वर्ग को मजबूरन महंगे लॉन की तरफ जाना पड़ रहा है। वहीं जागरूक नागरिकों का कहना है कि आमाटोला स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन, लालबर्रा के सामुदायिक भवन में लगी टाईल्स निकलने लगी है, शौचालय में नल की टोटिया गायब है, साथ ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं जिसके कारण यह उपयोगहीन साबित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here