नगर के कुछ हिस्सो की सड़को पर भरा पानी आवागमन मे हुई परेशानी

0

भादो मास के शुरूवाती चरण ५ सितंबर को हुई बारिश से नगर के कुछ हिस्से मे जल भराव होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होते हुये देखी गई। दोपहर ३ बजे से प्रारंभ हुये बारिश के दौर की वजह से अपने कार्यो से लौट रहे लोगो को इस जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। वही खासकर स्कूल के बच्चो को काफी परेशानी का सामने करते हुये देखा गया। गौरतलब है कि लगभग १ पखवाड़े से वारासिवनी क्षेत्र पानी से महरूम था। मगर जैसे ही भादो मास प्रारंभ हुआ तो ५ सितंबर को इन्द्र देवता ने अपनी कृपा से इस क्षेत्र में पानी की बौछार कर उमस भरी गर्मी से आमजनमानस को राहत पहुॅचाई। वही किसानो के लिये भी यह बारिश काफी फायदेमंद बताई जा रही है। मगर पानी निकासी के पर्याप्त साधन न होने की वजह से नगर के कुछ स्थानो के मार्ग पर जल भराव की स्थिति प्रभावित हुई है जिससे आवागमन मे खासा असर पड़ा है। इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये वार्ड नं.३ निवासी कविता भुजाड़े ने बताया कि इस वार्ड मे कई स्थानो पर नाली का निर्माण नही हुआ है। जिसकी वजह से थोड़ी ही बारिश मे पूरा पानी सड़को पर आ जाता है। पानी की इतनी मात्रा से सड़को पर बहने से आवागमन करने मे काफी परेशानी होती है। वे जब अपने प्रतिष्ठान से लौट रही थी कि उन्होने करीब घुटने भर पानी से अपना घर का सफर तय किया है। हमारे द्वारा नाली निर्माण किये जाने पूर्व समय ही नपा को आवेदन दिया है मगर अभी तक कुछ नही हो पाया है। इसी तरह वार्डवासी आरपी लेसुंते ने पदम्मेश को बताया कि नालियों की साफ सफाई न होने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई कि सड़को पर से पानी बह रहा है। जिससे आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। हम नगर पालिका से यह गुजारिश करते है कि नालियों की साफ सफाई की जाये ताकि वर्तमान समय में जो घुटने भर पानी भर रहा है और इस पानी से आवागमन मे जो परेशानी वार्डवासियो को झेलनी पड़ रही है उससे राहत मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here