नगर के वार्ड नंबर 32 जैन हॉस्पिटल के सामने चाकू बाजी में एक युवक घायल हो गया।यह घटना 25 सितंबर की रात्रि करीब 12:00 बजे किसी आपसी रंजिश के चलते हुई ।कोतवाली पुलिस ने बृजेश पिता पोतनलाल ठाकरे 20 वर्ष ग्राम देवगांव थाना किरनापुर निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर जयेश शुक्ला और उसके साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश ठाकरे नगर के वार्ड नंबर 32 जैन हॉस्पिटल के सामने रहते हैं और सरदार पटेल कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है और रात में जैन हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में पार्ट टाइम जॉब करता है। बताया है कि बृजेश ठाकरे और जयेश शुक्ला के बीच किसी बात को लेकर रंजिश बनी हुई थी। 26 सितंबर की रात्रि 12:00 बजे करीब बृजेश ठाकरे जैन हॉस्पिटल से चार्जर लेने के लिए अपने घर जा रहा था। बृजेश ठाकरे जैसे ही जैन हॉस्पिटल के बाहर निकाला तभी जयेश शुक्ला अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से आया और मोटरसाइकिल से उतरकर वह बृजेश ठाकरे को अश्लील गालियां देने लगा। ब्रजेश ठाकरे ने उसे गाली देने से मना किया तो जयेश शुक्ला ने अपने हाथ में लिए चाकू से बृजेश ठाकरे पर वार कर दिया चाकू के वार से बृजेश ठाकरे के बाएं हाथ की चारो अंगुली तथा अंगूठा कट गया। ब्रजेश ठाकरे चिल्लाते हुये वहा से भगा जो भागते समय जमीन पर गिर गया था। जिससे उसके पैर घुटने और आंख में चोटे आई। बृजेश ठाकरे की आवाज सुनकर जैन हॉस्पिटल का स्टाफ तथा अन्य लोग वहा पर दौड़कर आए तभी जयेश शुक्ला अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इस चाकू बाजी में घायल बृजेश ठाकरे को जैन हॉस्पिटल में ही भर्ती किया गया। इस घटना की सूचना जैन हॉस्पिटल से कोतवाली में दी गयी थी। कोतवाली पुलिस ने जैन हॉस्पिटल पहुंचकर बृजेश ठाकरे का बयान लेकर जयेश शुक्ला और उसके साथी के विरुद्ध धारा 296,215(2),118(1),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज का विवेचना शुरू की है।










































