नगर पलिका में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। पिछले कई सालो से सावन माह में संगीतमय सुंदरकांड के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी है। प्रसिद्व भजन गायक आदित्य खंजाची सहित कलाकारो की टीम ने लंबे समय तक एक से बढक़र एक भजनो की प्रस्तुति देकर पुरे माहौल को भक्तीमय बना दिया। पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा की नगर पालिका परिषद विकास के नये आयामो को प्राप्त करने के बाद धर्म के विषय में भी सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ रही है। सावन माह सहित अन्य त्योहारो में जनता के इस निकाय का यह कार्य एक नया आत्मविश्वास और सकारात्मक उर्जा का संचार करता हुआ प्रतित हो रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर हवन कर नगर में सुख शांति के साथ वैभव की कामना की। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे , पूर्व नपा अध्यक्ष आलोक खरे, शैलेन्द्र तिवारी, अमित येरपूडे, संदीप मिश्रा, सुनील पिपरेवार, मोनू लिमजे, प्रवीण रूसिया, श्रीमती रितू खरे, सोनू जायसवाल, श्रीराम सोहाने, कन्हैया खैरवार , मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूर्यप्रकाश उके सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here