नगर के पुरातात्विक स्थलों को साफ सुथरा बनाए रखने की मंशा से नगरपालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया सहित उनकी पूरी टीम द्वारा मंगलवार की सुबह नगर के मोती तालाब और शंकर घाट परिसर में साफ सफाई अभियान छेड़ते हुए पूरे परिसर की सफाई किया गया। इस दौरान नगरपालिका में कार्यालयिन कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भी मैदान में उतर कर श्रमदान किया।
नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि पुरातत्व विभाग की ओर से एक सर्कुलर निकला था तथा कलेक्टर द्वारा टीएल की बैठक में सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को पुरातात्विक स्थलों को साफ सुथरा बनाने अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश दिए थे
उपयंत्री सुरेंद्र राहंगडाले ने बताया कि हम सभी का कर्तव्य है शहर को स्वच्छ रखें। लोगों में जन जागरण सफाई के प्रति लाने की दृष्टि से नगर पालिका के ऑफिस स्टाफ द्वारा स्वयं सफाई कार्य किया गया है।










































