नये कानून और मानव दुर्व्यापार विषय पर आयोजित कार्यशाला संपन्न

0

नए कानून को लेकर चल रही विभिन्न चर्चाओं के बीच पुलिस द्वारा जगह-जगह कार्यशाला का आयोजन कर संबंधित स्टाफ व अन्य लोगों को नए कानून से संबंधित धाराएं और उनकी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर के पुलिस लाइन स्थित सभागृह में नये कानून और मानव दुर्व्यापार” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस नगर अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा द्वारा नए कानून को लेकर उपस्थित जनों को जानकारी दी गई।नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा,की अध्यक्षता एव आवाज संस्था और महिला सुरक्षा शाखा म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन सुश्री शिक्षा छिब्बर ,आवाज संस्था के जिला समन्वयक शिवगिरी गोस्वामी, आवाज राज्य समन्वयक विजय बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित के समस्त थानो के बल,कल्याण अधिकारी, महिला थाना का स्टाफ, विशेष पुलिस इकाई बालाघाट यातायात थाना का कुल 42 अधिकारियों पदाधिकारियों के साथ प्रशिक्षण कार्य किया गया ।सभी पुलिस पदाधिकारियों को दो दलों में बांट कर नए कानून के अनुरूप रोलप्ले भी कराया गया। कार्यशाला का आभार प्रदर्शन आवाज के राज्य समन्वयक विजय बघेल द्वारा किया|

नए कानून के प्रचार प्रसार से लोगों की शंकाएं दूर होगी मिश्रा
पुलिस लाइन में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए नगर अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि नए कानून लागू होने से लोगों में कई तरह की अवधारणाएं बनी हुई है ऐसे में इस तरह के प्रशिक्षण से स्पष्टता आएगी और इसके प्रचार प्रसार से लोगों की शंकाए दूर होंगी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस पर इस नए कानून को सही से लागू करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है| वही बच्चों के संदर्भ में अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने की जरूरत है।यह हमारा नैतिक और क़ानूनी दायित्व भी है|

कानून में महिलाओं और बच्चों को लेकर हुए हैं कई बदलाव – छिब्बर
आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला के मौके पर प्रशिक्षक की भूमिका निभा रही भोपाल से पधारीं सुश्री शिखा छिब्बर ने बताया कि महिलाओं और बच्चों को लेकर काफी बदलाव हुए हैं जिन्हे समझने और सही से लागू करने की जरूरत है। उन्होंने मानव दुर्व्यापार को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों और नए प्रावधानों का भी जिक्र किया।

आवाज संस्था ने भी निभाई अग्रणीय भूमिका- गोस्वामी
वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित आवाज बालाघाट जिला समन्वयक शिवगिरी गोस्वामी ने बताया कि आवाज संस्था मध्यप्रदेश के 6 जिलों में मानव दुर्व्यापार को लेकर स्त्रोत, पारगमन और गंतव्य स्थलों पर का काम कर रही है| उन्होंने बताया कि संस्था ने समय-समय पर कई गिरोहों का पर्दाफ़ाश कर बहुत से बच्चों को ट्रैफिकिंग रैकेट से मुक्त कराया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here