नगर मुख्यालय में गत दिवस से हाईवे व हाई स्कूल मार्ग पर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है और बस स्टैण्ड के समीप स्थित नीम के पेड़ की कटाई करने के बाद जेसीबी मशीन से जड़ की खुदाई की गई थी इसी दौरान पेड़ के समीप से गुजरी नल-जल योजना की मेन पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो जाने एवं जाम जल शोधन संयंत्र केन्द्र की मोटर जल जाने से २१ जनवरी को दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिला जिससे उन्हे पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बस स्टैण्ड के समीप नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी लगने के बाद पीएचई विभाग के द्वारा क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का मरम्मत कार्य करवाने के लिए नई पाईपलाईन आ चुकी है जिसका मरम्मत कार्य २२ जनवरी से किया जायेगा साथ ही जल चुकी मोटर का भी मरम्मत कार्य किया जा रहा है। मोटर जलने एवं नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणजनों को पानी नही मिलने के कारण उन्हे पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्रीयजनों व नगरवासियों ने शासन-प्रशासन से क्षतिग्रस्त नल-जल योजना की पाईपलाईन का मरम्मत एवं जल चुकी मोटर को जल्द सुधार कार्य करवाकर पानी प्रदाय करने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में पीएचई विभाग के एसडीओं शिवम अग्रवाल ने बताया कि लालबर्रा मुख्यालय में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही की गई है इसी दौरान बस स्टैण्ड स्थित नीम के पेड़ की कटाई कर जड़ को जेसीबी मशीन से खुदाई करने के दौरान नल-जल योजना की पाईपलाईन २० जनवरी को क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जिसका मरम्मत कार्य किया जायेगा साथ ही जल शोधन संयंत्र जाम की मोटर जल चुकी है जिसके कारण आज पानी प्रदाय नही किया गया है पाईपलाईन का मरम्मत कार्य एवं मोटर को सुधार कर जल्द ही क्षेत्रीयजनों को नल-जल योजना के तहत पानी प्रदाय किया जायेगा।