नवजोत सिंह सिद्धू इस वक्त चर्चा में हैं। वो कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन से फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ये शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। फैंस एक्साइटेड हैं। नवजोत ने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। राजनीति में होने के साथ-साथ वो स्पोर्ट्स कमेंट्री करते हैं और टीवी पर भी नजर आते हैं। वो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ (2012) में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन सिर्फ एक महीने के लिए। उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि आखिर एक महीने के बाद उन्होंने शो क्यों छोड़ दिया था।
Navjot Singh Sidhu ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में खुलासा किया कि ‘बिग बॉस 6’ के मेकर्स ने उन्हें अच्छा ऑफर दिया था। उन्होंने कहा, ‘लोग बिग बॉस में जाकर अपनी इमेज खराब किए बिना वापस नहीं आ सकते। हालांकि, मैंने ये चुनौती स्वीकार की, क्योंकि मुझे अमृतसर में घर बनाने के लिए पैसों की जरूरत थी। मैं राजनेता होने से जो कमाता हूं, उससे घर नहीं बना पाता।’
पहले, दूसरे और तीसरे महीने की अलग थी फीस
उन्होंने आगे कहा, ‘बिग बॉस मेरे लिए पैसे कमाने का एक मौका था। उनके पास बहुत ही अच्छे ऑफर थे। मैंने उन्हें पहले महीने, दूसरे महीने और तीसरे महीने के लिए फीस बताई। हालांकि, वे मुझे सिर्फ एक महीने के लिए ही रख सकते थे। और मैं पहले महीने के बाद बाहर हो गया। उस एक महीने के दौरान मैंने घर में किसी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। मैं समाज में अपनी इमेज को नुकसान पहुंचाए बिना घर से निकलने में कामयाब रहा। इसने मेरे लिए कई करवाजे खोल दिए।’